दोस्ती के बाद महिला से जंगल में किया सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर हत्या, दोनों आरोपी अरेस्ट

गिरिडीह: 15 दिन पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गम्हरा पचरूखी जंगल में जिस आदिवासी महिला की लाश मिली थी, उसकी हत्या हुई थी. हत्या से पहले महिला के साथ दो आदिवासी युवकों ने ही सामूहिक दुष्कर्म किया था, इसका खुलासा हो गया है, दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मुफ्फसिल थाना इलाके के दुर्गापहरी गांव निवासी करमा टुडू और पचरूखी निवासी मुटुलाल मरांडी शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने की है।

एसडीपीओ ने बताया कि बीते 19 अक्टूबर को मुफस्सिल थाना इलाके के गम्हरा जंगल के पास से एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले महिला की पहचान की और फिर इस मामले की तफ्तीश शुरू की। महिला की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के मदनपुर भलुआई निवासी स्व श्याम लाल किस्कू की पत्नी मनीषा देवी के रूप में की गई थी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि दोनों आरोपी युवक करमा टुडू और भुदुलाल मरांडी की उस महिला पर गलत नजर थी।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि महिला दूसरे गांव की रहने वाली थी। दोनों ने पहले उससे जान-पहचान कर दोस्ती बढ़ाई। इस बीच 18 अक्तूबर की शाम महिला को जेएच 11 एबी 3283 नंबर की बाइक पर बैठाकर बंदरकुप्पी बाजार (बुधनी हाट) घुम ले गए। यहां बाजार खत्म होने के बाद वापस उसी बाइक पर बैठाकर पालमो के रास्ते गहरा जंगल जंगल ले गये। यहीं पर दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता • (d)) इस घटना की जानकारी घर में देने की बात कहने लगी तो दोनों अभियुक्तों ने महिला के चेहरे पर मुक्के से कई बार वार करके उसे लहूलुहान कर दिया फिर गला दबाकर जान ले ली। शव को अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर जंगल से फरार हो गए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story