महिला का अश्लील वीडियो पति को भेजता था, परेशा पति ने पत्नी के साथ कर ली आत्महत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गया। अश्लील वीडियो-ऑडियो भेजकर पति-पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक के फोन पर लगातार आपत्तिजनक वीडियो और आडियो भेजता था, उससे ही परेशान होकर दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली थी। मामला गया के परैया थाना का है। दरअल 23 जनवरी को एक पीड़ित परिवार के द्वारा परैया थाना की पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही थी।
युवक के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा-बहू हर रोज़ की तरह खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह देर तक दरवाज़ा नहीं खोले तो इस पड़ोस के सहयोग से दरवाज़ा तोड़ा गया, अंदर में दोनों मृत अवस्था में पाये गये। मृतक के मोबाइल फोन को खंगाला गया तो कुछ ऑडियो और वीडियो से जानकारी मिली। जो गांव के रहने वाले और रॉकी कुमार उर्फ रवि के द्वारा आपत्तिजनक वीडियो और ऑडियो भेजा गया था।
मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम परैया थानाध्यक्ष समेत अन्य टीम को शामिल किया गया। इस कांड के मुख्य आरोपी रॉकी कुमार उर्फ रवि पिता डॉ सुरेंद्र प्रसाद गांव परानपुर थाना परैया जिला गया के रहने वाले को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।