झारखंड की महिलायें 31 मार्च तक करा लें यह काम वरना नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान
![झारखंड की महिलायें 31 मार्च तक करा लें यह काम वरना नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान झारखंड की महिलायें 31 मार्च तक करा लें यह काम वरना नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Capture-131.jpg)
झारखंड में वैसी महिलाएं जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है उन्हें मंईयां सम्मान योजना का राशि पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है उन्हें 31 मार्च तक का समय दिया गया है.
पहले यह मियाद 31 दिसंबर 2024 तक ही थी लेकिन तय तिथि तक यह काम नहीं हो पाया.
कहा जा रहा है कि विभागीय स्तर पर सहमति के अनुसार आधार लिंक से संबंधित अड़चनें जल्द ही दूर कर ली जाएगी. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.
गौरतलब है कि महिलाओं को बढ़ी हुई मंईयां सम्मान योजना की 2 किश्तें जारी नहीं की गई है. उन्हें जनवरी और फरवरी महीने की किश्त जारी नहीं की गई है.
6 जनवरी को रांची के नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाभुकों के खाते में कुल 1415.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. विभाग को 15 जनवरी तक अगली किश्त का भुगतान करना था लेकिन अब 15 फरवरी आने वाली है.
गौरतलब है कि कैबिनेट के फैसले के तहत सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने लाभुकों के बैंक खाते की जानकारी ली तो पता चला कि 23 फीसदी लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है.
आधार लिंक कराने की मियाद 31 मार्च तक बढ़ी
अब बैंक खाता लिंक करने की मियाद 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य योजना प्राधिकृत समिति को भेजा गया है. समिति की सहमति के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन जनवरी माह की राशि लाभुकों को जल्द जारी करने का निर्देश भी दे चुके हैं. कैबिनेट की अगस्त 2024 को हुई बैठक में मंईयां सम्मान योजना के तहत सूबे की 21 से 50 साल की महिला लाभुकों को प्रतिमाह 1000 रुपये देने का फैसला हुआ था.
तब कहा गया था कि जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है वह भी योजना के दायरे में आएंगी.
हालांकि, यह छूट केवल 31 दिसंबर 2024 तक ही थी. लेकिन, इस मियाद के पूरा होने तक सभी लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत दिसंबर माह में आयोजित छठी विधानसभा बजट सत्र में अनुपूरक बजट में 5225 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.
महिलाओं को अब तक पांच किश्तें जारी की गई है
गौरतलब है कि इस योजना के तहत नवंबर 2024 तक महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की चार किश्तें जारी की गई है.
चुनाव से पहले आखिरी कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने निर्णय लिया कि चुनाव बाद दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. जनवरी में दिसंबर वाली किश्त भी दी गयी.
अगली किश्त 15 जनवरी तक जारी करनी थी लेकिन बैंक खातों के आधार से लिंक नहीं होने की वजह से लाभुकों को पैसा नहीं मिला. अब इसकी मियाद बढ़ाई गई है.