महिला कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेता का कॉलर पकड़ा, प्रतिमास्थल की पट्टिका को लेकर हुआ विवाद…
Female Congress MLA grabbed the collar of BJP leader, dispute over the plaque of the statue site...

Poltical News : महिला कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेता की कॉलर पकड़ ली। महिला विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वो भाजपा नेता के साथ नोंकझोंक कर रही है। मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। पूरा विवाद आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्मारक पट्टिका हटाने को लेकर शुरू हुआ।
जानकारी के मुताबिक विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में नोंकझोंक हो गयी। फिर तमतमाई महिला विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित का कॉलर पकड़ लिया। मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर जिसे का है। बताया जा रहा है कि विधायक ने देखा कि आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर वह स्मारक पट्टिका हटी हुई है, जिस पर उनका नाम था। ऐसे में उन्होंने इस बात पर आपत्ति जाहिर की। मौके पर बीजेपी के स्थानीय नेता भी मौजूद थे।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और विधायक ने ये आरोप लगाया कि उनका नाम बीजेपी नेता ने हटाया है। इसके बाद कांग्रेस की विधायक ने बीजेपी नेता हनुमान दीक्षित का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत करवाया। लेकिन जैसेही ये खबर सियासी गलियारों में पहुंची तो इस पर राजनीति शुरू हो गई।
इस मामले पर बीजेपी की जिला इकाई के अध्यक्ष मान सिंह गुर्जर ने कांग्रेस विधायक की निंदा की है। वहीं डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने भी कांग्रेस विधायक के इस व्यवहार को गलत बताया है। सियासी गलियारों में भी ये चर्चा रही कि जिम्मेदार पद पर बैठे नेताओं को अपने आचरण पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि पूरा समाज उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है और इससे जनता में गलत मैसेज जाता है।