विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप: भारत की पाकिस्तान पर 5वीं जीत, 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला

केपटाउन । हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में उतरी टीम इंडिया ने ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया है। भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। यह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाक पर 5वीं जीत है। ओवरऑल रिकॉर्ड भारत को पाकिस्तान पर 11वीं जीत मिली है।

केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए । टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम ने रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 19वें ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया।

Related Articles