World Cup Cricket : भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 230 रनों का लक्ष्य, रोहित शतक, तो सूर्यकुमार अर्धशतक से चूके, विराट 0 पर लौटे

लखनऊ। विश्व कप क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज आज अपना चमत्कारिक प्रदर्शन जारी नहीं रख पाये। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया इंडिया 229 रनों पर सिमट गयी। भारतीय बल्लेबाजों में रोहित और सूर्यकुमार को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। रोहित ने जहां 101 गेंद पर 87 रन बनाकर आउट हुए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली।

केएल राहुल ने 39 रन जरूर बनाये, लेकिन वो हड़बड़ी में रन बनाने के चक्कर में विली की गेंद पर आउट हो गये। इससे पहले टॉस आज अंग्रेजों ने जीता था। टीम इंडिया के चेज करने की काबिलियत को देखते हुए इंग्लिश कप्तान ने पहले फिल्डिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गये। चौथी ओवर में शुभमन 13 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गये।

विराट से अच्छी पारी की उम्मीद थी। लेकिन 9 गेंद खेलने के बाद जब वो अपना खाता नहीं खोल पाये, तो स्टेप आउट कर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में आसान सा कैच थमा बैठे। भारतीय टीम के 2 बल्लेबाज 27 रन के भीतर पवेलियन लौट गये। दोनों स्टार बैट्समैन के आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी धीमी पड़ गयी। अय्यर से अच्छी साझेदारी की उम्मीद थी,लेकिन वो भी 4 रन बनाकर वुड के हाथ लपक लिये गये। 40 पर तीन भारतीय वापस लौट चुके थे। उसके बाद रोहित ने राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 91 रनों की साझेदारी की। भारत का स्कोर जब 131 रन था, तो राहुल 39 के स्कोर पर आउट हो गये। रोहित शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन राशिद की गेंद पर वो चूक गये। 87 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ाती दिखी।

सूर्यकुमार ने अच्छी बैटिंग जरूर की, लेकिन 1 रन के अपना अर्धशतक चूक गये। सूर्यकुमार ने 47 गेंद पर 49 रन बनाये, जिसमें चार चौके और 1 छक्के शामिल थे। आखिरी ओवर में जसप्रीत ने कुछ महत्वपूर्ण रन जरूर जोड़े। बावजूद भारतीय टीम 50 ओवर में 229 रन ही बना सकी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story