वाह मंत्री हो तो ऐसा! बीच रास्ते काफिला रोककर बन्ना गुप्ता ने घायलों को भिजवाया अस्पताल

रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपना काफिला रोककर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े एक युवक की मदद की है। उन्होंने अपने अधिकारियों को उस युवक को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया।

दरअसल, रांची जिले के बेड़ो थाना के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग से बुधवार को मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान मंत्री की नजर सड़क किनारे घायलों पर पड़ी. मंत्री ने तुरंत काफिला रोक दिया और खुद गाड़ी से उतरकर एंबुलेंस को फोन कर पहुंचने का निर्देश दिया. साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौके से रांची एसपी को फोन कर थाना को घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया. वहीं सिविल सर्जन रांची को फोन कर घायलों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. बताते चलें कि मंत्री बन्ना गुप्ता बेड़ो के रास्ते लोहरदगा जा रहे थे.

मंत्री बन्ना गुप्ता की सूचना के बाद बेड़ो थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम मौके पर पहुंचे और हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित्रा कुमारी ने गंभीर रूप से घायल सुकुल लोहरा को रिम्स रेफर कर दिया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story