अपने पुराने अंदाज के साथ मार्केट में आ गयी Yamaha MT-15 बाइक, लेकर आयी नए फीचर्स का भंडार

अपने पुराने अंदाज के साथ मार्केट में आ गयी Yamaha MT-15 बाइक, लेकर आयी नए फीचर्स का भंडार

अपने पुराने अंदाज के साथ मार्केट में आ गयी Yamaha MT-15 बाइक, लेकर आयी नए फीचर्स का भंडार नए साइकिल पार्ट्स अपडेट्स के साथ नई MT-15 में नए कलर्स शामिल कर दिए हैं और इसमें नया सियान स्टॉर्म और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक कलर का भी विकल्प दिया है। हमारे पास आई टेस्ट बाइक सियान स्टॉर्म कलर के साथ मौजूद है जो कि दिखन में काफी ज्यादा प्यारी नजर आ रही है। नए कलर्स के अलावा अगर हम स्टाइलिंग और डिजाइन की बात करें तो मोटरसाइकिल दिखने में पुरानी जैसी ही लगेगी बाकी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। प्लास्टिक क्वालिटी और मैटेरियल्स भी आपको अच्छे ग्रेड वाले मिल जाते हैं।



Yamaha MT-15 बाइक इंजन डिटेल्स

Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 में ट्राइड एंड टेस्टेड 155cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो कि वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। हालांकि, पुराने मॉडल के मुकाबले पावर आउटपुट में बदलाव हुए हैं। यानी अब पावर 18.23 bhp ना मिलकर 18.14 bhp मिलती है। करीब 0.1bhp पावर कम हुई है। वहीं, टॉर्क 0.2 Nm ज्यादा हुआ है। यानी अब 14.1Nm का टॉर्क मिलता है। हालांकि, बाइक राइड करने के दौरान आपको ये बदलाव मुश्किल ही पता चलेंगे। 3,500-4,000rpm पर आपको स्वीड स्पॉट मिलता है और अगर आप थ्रोटल हार्ड देते हैं तो 7,000 rpm पर VVA किक करता हुआ दिखाई देता है। देखा जाए तो यामाहा ने इस बाइक की टॉप स्पीड के साथ समझौता किया है और यह जरूरी भी है क्योंकि आपको मिड-रेंज में बेहतर राइड क्वालिटी के साथ अच्छा खासा माइलेज भी मिल जाता है। पुराने मॉडल में टॉप स्पीड 130 kmph थी, लेकिन इस नए वर्जन में टॉप स्पीड 122 kmph है। इंजन बहुत ही ज्यादा रिफाइन्ड है। हालांकि, वाइब्रेशन आपको 100 kmph की रफ्तार के आसपास दिखता है लेकिन इस बाइक के लिए यह दिक्कत वाली बात भी नहीं है

इसे भी जाने :-क्या आप जानते हैं महाकुंभ मेला में कितना चलना पड़ेगा पैदल? कहां मिलेगी पार्किंग? कहां ठहरे? https://hpbl.co.in में जाने सभी Details

Yamaha MT-15 बाइक टॉप स्पीड

MT15 मोटरसाइकिल 100-110 की स्पीड को काफी आराम से छू लेती है। बीएस4 के मुकाबले माइलेज में भी बढ़ोतरी हुई है। टेस्टिंग के दौरान MT15 ने हमें 52 किमी प्रति लीटर की माइलेज दी। हालांकि, राइड क्वालिटी पहले से ज्यादा स्टिफ हो चुकी है जहां आपको इस बाइक को चलाते समय छोटे-मोटे गढ्ढे भी महसूस होंगे।

अपने पुराने अंदाज के साथ मार्केट में आ गयी Yamaha MT-15 बाइक, लेकर आयी नए फीचर्स का भंडार

Yamaha MT-15 बाइक फीचर्स डिटेल्स

ह बाइक 4.57 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ आता है जिसमें बाइक की स्पीड माइलेज जैसी सभी फीचर्स नजर आएंगे, तथा इस बाइक में आपको फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स देखने को मिल जाएगा तथा Yamaha MT-15 गाड़ी का टोटल वजन 161 किलोग्राम है।

MT-15 Version 2.0 में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व और वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ 155 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इस बाइक में बेहतरीन शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें हल्के एक्चुएशन के लिए असिस्ट और स्लिप क्लच दिया गया है। नई एमटी-15 में 10,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पीक पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है।

इसे भी पढ़े :-65kmpl के जोरदार माइलेज लेकर मार्केट में आ गयी है Hero hf deluxe मात्र 2,142 रूपये में

Related Articles