झारखंड के इन जिलों में धुंध और कोहरे का येलो अलर्ट, 5 डिग्री तक गिरा पारा; बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कनकनी
झारखंड में बादल छंटे और मौसम साफ हो गया लेकिन अब उत्तरी राज्यों से आ रही बर्फीली हवा कनकनी बढ़ायेगी.सुबह कोहरा छाया रहेगा.दिन चढ़ने के साथ गुनगुनी धूप निकलेगी लेकिन ठंडी हवाएं सर्दी का अहसास करायेगी.मौसम विभाग ने बुधवार से कई जिलों में कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को सावधान रहने को कहा गया है.
इस मौसम में बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को लेकर खास एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है. गौरतलब है कि ठंड के मौसम में ब्रेन हेमरेज के मामले अचानक बढ़ गये हैं.
मौसम साफ रहेगी लेकिन हवाएं करेगी परेशान
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बुधवार से मौसम साफ रहेगा.
हालांकि, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. आम दिनों के मुकाबले अधिक सर्दी लगेगी.
दरअसल, उत्तर भारत के राज्यों मसलन जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुयी है. इसका असर झारखंड के मौसम पर भी दिखेगा. बर्फीली हवाएं कनकनी बढ़ायेगी.
मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया
मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में धुंध और कोहरा छाया रहेगा. वाहन चालकों को खास हिदायत दी गयी है.
कोहरे में विजिबिलिटी काफी कम रहती है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.
पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सर्दी में इजाफा
मौसम विज्ञानियों ने पहले ही बताया था कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में अधिक ठंड पड़ेगी.
इस बार मानसून अच्छा रहा था.
दरअसल, 9-11 दिसंबर के बीच बंगाल की खाड़ी से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड के कई शहरों में बारिश हुई. इसके बाद मौसम साफ हुआ तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा. इस वजह से सुबह औऱ शाम को ठंड का अहसास हो रहा है.