Yogi आदित्यनाथ का तूफानी दौरा, जमशेदपुर में किया एलान, BJP सरकार आई तो…

Yogi Adityanath's stormy tour, announced in Jamshedpur, if BJP government comes...

जमशेदपुर।  राज्य में योगी आदित्यनाथ का तूफानी दौरा जारी है। कोडरमा, हजारीबाग होते हुए जमशेदपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जमकर हेमंत सरकार पर हमला बोला। बदलू माफिया से लेकर भ्रष्ट्राचार पर खुलकर विरोध किया। बीजेपी की पांच प्रण और चुनावी घोषणा पत्र पर विस्तार से चर्चा की।

NDA गठबंधन के चार प्रत्याशी कृष्मर्थन में प्रचार करने पहुंचे योगी ने सबसे जिताने की अपील की। मंच से स्कूली बच्चों की बुलाया।2 स्कूली बच्चे आदित्यनाथ का स्केच बना कर ले गए थे। उसे मंच पर बुलाकर साथ में फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिया।

बुलडोजर बाबा के रूप में प्रख्यात योगी आदित्यनाथ का स्वागत अनोखे ढंग से हजारीबाग में किया गया।उनके स्वागत में एक दर्जन से अधिक बुलडोजर लगाए गए, ताकि बाबा का ध्यान आकर्षित हो सके. बुलडोजर के चालकों का भी मानना है जहां- जहां योगी जायें वहां-वहां बुलडोजर होना चाहिए.

यहां देखें LIVE VIDEO

 

वहीं भारतीय जनता पार्टी के समर्थक भी कहते हैं कि बाबा हो और बुलडोजर ना हो तो मजा नहीं है. जिस तरह से यूपी में बुलडोजर चला है ठीक उसी तरह झारखंड में भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बुलडोजर चलना चाहिए. स्थानीय का यह भी कहना है कि एक तरह से यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बडकागांव की जनता की मांग है.

योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि तकनीकी कारणों से मैं लोकसभा चुनाव में हजारीबाग नहीं पहुंच पाया था आप सभी अयोध्या घूमने जरूर आना और मुझे फोन हर पहले बता देना इसकी जिम्मेदारी दो सांसद को दी है।

ब्रेकिंग, ED Raid In Jharkhand : देवघर और गोड्डा में शराब कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी

Related Articles

close