Facebook पर दोस्त बनकर 73 साल की महिला से शादी के नाम पर लाखों का स्कैम, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

Facebook पर दोस्त बनकर 73 साल की महिला से शादी के नाम पर लाखों का स्कैम, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

कानपुर : अमेरिका में एक 73 साल की महिला को Facebook पर दोस्ती करनी मंहगी पड़ गई। एक आदमी ने खुद को न्यूज एंकर बताकर महिला से दोस्ती की और इसके बाद उससे लाखों रुपए ठग लिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएटल की पेट्रीसिया टेलर ने इसी साल की स्टार्टिंग में फेसबुक पर एक आदमी से बातचीत की। आदमी ने खुद को एमी विनर जर्नलिस्ट एरी मेलबर बताया। आदमी ने बताया कि वो MSNBC चैनल पर रात के शो द बीट विद एरी मेलबर को होस्ट करता है। इसके बाद महिला भी मान गई की वो आदमी सच में एक न्यूज एंकर है। हालांकि वो आदमी एक स्कैमर था, जिसने महिला का हैरेसमेंट किया।Facebook

स्कैमर ने महिला को भेजी इंगेजमेंट रिंग
जानकारी के मुताबिक, टेलर बोइंग की एक्स इम्प्लॉय हैं, जिनसे करीब 20,000 डॉलर का फ्रॉड किया गया। फेक न्यूज एंकर ने महिला को कहा कि वो उनसे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। इसके लिए स्कैमर ने महिला को इंगेजमेंट रिंग भी भेजी थी। स्कैमर ने महिला से अपने बीमार कुत्ते पेनी के इलाज के लिए पैसे मांगे थे और गिफ्ट कार्ड भेजने के लिए कहा था।

टेलर पिछले सोमवार को उस स्कैमर से मिलने के लिए सिएटल से न्यूयॉर्क जा रही थीं, जिसके बीच में वो पोर्टलैंड में अपनी बेटी के यहां रुकी थीं। बेटी ने जब उनका फोन ट्रैक किया तो उन्हें न्यूयॉर्क जाने से रोक लिया। टेलर की बेटी का मानना है कि अगर उनकी मां न्यूयॉर्क पहुंच जातीं तो वो स्कैमर उन्हें किडनैप कर लेता और फिर उनसे फिरौती मांगता।Facebook

ये क्या बोल गए देवेंद्र फडणवीस…BJP अकेले दम पर नहीं जीत सकती महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

स्कैमर ने भेजा AI जनरेटेड वॉयस नोट
टेलर की बेटी मेरी के मुताबिक, जब उनकी मां को लगा कि उनसे फ्रॉड किया जा रहा है तो स्कैमर ने उनसे पूछा कि एरी मेलबर कब से धोखेबाज बन गया। इसके बाद स्कैमर ने टेलर को एंकर की आवाज की तरह का ही एक वॉयस नोट भी भेजा, जो कि AI जनरेटेड था। स्कैमर ने वॉयस नोट में कहा कि, तुम मेरे मैसेज देख रही हो लेकिन रिप्लाई नहीं दे रही हो। मैं तुम्हें कभी धोखा नहीं दूंगा। क्या तुम्हें कोई और मिल गया है।Facebook

टेलर की बेटी ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को दो बार समझाने की कोशिश की, कि जिस आदमी से वो बात कर रही हैं, वो न्यूज एंकर नहीं है। मेरी का कहना है कि हमारी मां मूर्ख नहीं हैं, पता नहीं उन्होंने स्कैमर पर कैसे विश्वास कर लिया। मेरी का कहना है कि उनकी मां अब टाइम से मेडिसिन नहीं ले रही हैं, खाने-पीने का भी ध्यान नहीं रख रही हैं। मेरी को डर है कि कहीं उनकी मां फिर से स्कैमर से मिलने की कोशिश ना करें। FBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुज़ुर्गों के साथ स्कैम के जरिए साल भर में 3 बिलियन डॉलर की कमाई की जाती है।Facebook25kmpl माइलेज के साथ launch हुई बेहतरीन फीचर्स वाली Maruti Brezza की SUV कार

Related Articles

close