होली के रंगों में भी रहेगा आपका फोन सुरक्षित…जानें होली पर फोन को बचाने के आसान तरीके!
Your phone will remain safe even in the colors of Holi... Know easy ways to protect your phone on Holi!

Holi 2025 Tips: होली के त्यौहार में मात्र दो दिन बाकी है। इस त्यौहार में लोग जमकर रंग गुलाल खेलते हैं क्योंकि रंगों के बिना तो यह त्यौहार ही अधूरा माना जाता है। इस दौरान स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना एक चुनौती बन जाता है। ऐसे में अगर गलती से फोन में पानी चला गया तो आफत में जान आ जाएगी। इसलिए होली की मस्ती में आप अपने मंहगे फोन को कैसे बचा सकते है, इसकी ध्यान रखनी वाले बातें आप यहां जान सकते हैं..
बैग या पाउच में रखें
होली के दिन अपने स्मार्टफोन को एक प्लास्टिक वाले बैग या पाउच में रखें, इससे फोन में पानी नहीं घुसेगा और वो भीगने से बचा रहेगा।
वाटरप्रूफ फोन पाउच
वाटरप्रूफ फोन पाउच भी बाजार में अवेलेबल है आप उस होली के पानी से फोन को बचाने के लिए इसको यूज कर सकते हैं, ये भी आपके लिए होली की मस्ती में वरदान साबित होगा। मार्केट में करीब 100 रुपये तक में बढ़िया क्वालिटी वाला वाटरप्रूफ पाउच आ जाता है। इससे आपके फोन को रंग के छींटे नहीं लगेंगे।
फोन का कवर
इसके अलावा आप फोन को ट्रांसपेरेंट पॉलिथीन में रखकर फोन कवर में रख सकते हैं। इमरजेंसी में फोन को पानी से बचा सकता है। वैसे कोशिश करें तो फोन को कुछ घंटों के लिए अपने साथ ही ना रखें। इससे किसी भी तरह की हानि से आप बच सकते हैं।
फोन को शर्ट या जैकेट की पॉकेट में न रखें
फोन की शर्ट या जैकेट की पॉकेट में रखने से बचें इससे फोन होली की हुडदंग में नीचे गिर सकता है और वाटरप्रूफ फोन पाउच और पॉलिथीन फोन को डैमेज होने से नहीं बचा पाएंगे।
हमेशा सतर्क रहें
सभी उपाय स्मार्टफोन को होली की हुडदंग से बचाने में मददगार हो सकते हैं, लेकिन आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए।