जहर भईल बा हो जहर, जवानी रानी…गाने पर महिला डिप्टी मेयर ने समर्थकों संग लगाया देसी ठुमका… वायरल हो रहा ये वीडियो

सासाराम। डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के बाद महिला डिप्टी मेयर का एक डांस वीडियो सामने आया है। पवन सिंह के गाने जहर भईल बा हो जहर भईल बा, जवानी रानी झगड़ा के घर भईल बा…. पर जमकर डांस कर रही हैं। पास खड़े पति ताली बजा रहे हैं। यह वीडियो सासाराम का है। सासाराम नगर निगम पद पर डिप्टी मेयर के पद पर सत्यवंती कुमारी निर्वावित हुई हैं। 30 दिसंबर को जीत के बाद मेयर और डिप्टी मेयर दोनों के समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। अब डिप्टी मेयर के विजय जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने समर्थकों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रही हैं।

दरअसल, मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पद महिलाओं के लिए आरक्षित था. मेयर के पद पर काजल कुमारी ने जीत दर्ज की है वहीं डिप्टी मेयर के पद पर सत्यवंती कुमारी जीती हैं. जीत के बाद मेयर और डिप्टी मेयर दोनों के समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. अब डिप्टी मेयर के विजय जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने समर्थकों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रही हैं. पीछे से पवन सिंह का गाना बज रहा है।

वायरल हो रहा यह वीडियो 23 सेकेंड का है. जुलूस किसी मुहल्ले से गुजर रहा है. इस क्रम में समर्थक डिप्टी मेयर से भी साथ देने के लिए कहते हैं जिसके बाद वह उत्साहित हो जाती हैं और नाचने लगती हैं. साथ में चल रहे उनके पति और पूर्व उपमुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह भी ताली बजाकर उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं. यह वीडियो किसी के द्वारा छत से बनाया गया है जो वायरल हो रहा है।

...ऐसा जोश, ऐसा जुनून देखा है कहीं : OPS के रंग में रंग गया रांची...पोस्टर, बैनर और झंडों का दिख रहा सड़कों पर सैलाब

Related Articles

close