एक्टर अल्लू अर्जुन के फैंस पर बरसी लाठियां, Pushpa 2 ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जमकर हंगामा, पुलिस पर फेके गये बोतल और चप्पल

Fans of actor Allu Arjun were lathicharged, there was ruckus at Pushpa 2 trailer launch event, bottles and slippers were thrown at the police.

Police Action: अल्लू अर्जुन के फैंस को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया। भीड़ इतनी अन कंट्रोल हो रही थी, कि पुलिस को एक्शन लेना ही पड़ा। दरअसल पटना के गांधी मैदान में आज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च होना था। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। लॉन्चिंग के दौरान गांधी मैदान में लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद थी।

 

इस लांचिंग में अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘बिहार के पावन धरती को मेरा सत सत प्रणाम। पहली बार बिहार आया हूं, अपने बहुत प्यार दिया। बहुत-बहुत शुक्रिया। फिल्म में तो पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन आज आपके प्यार के लिए झुकेगा।’ इधर एक्टर को देखने के लिए भीड़ इतनी टूटी की, पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ गयी।

 

करीब 1 लाख लोग गांधी मैदान पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ ने स्टेज की तरफ चप्पल फेंकी, जिसके बाद लोग बेकाबू होने लगे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठी चलाई।गांधी मैदान में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। लोग गांधी मैदान में लगी 40 मीटर ऊंची होर्डिंग्स पर चढ़ गए थे।

 

प्रोग्राम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी शामिल हुए। उन्होंने दोनों कलाकार का स्टेज पर स्वागत किया। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया। एक्टर को एक झलक देखने के लिए फैंस हद से ज्यादा बेताब दिखे. उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.जिससे नाराज होकर लोगों ने मंच पर चप्पलें फेंकी और बैरिकेड भी तोड़ दिए।

चमत्कार : ...और जिंदा हो गया जवान ....अर्थी पर लिटाकर जा रहे थे श्मशान, तभी उठ बैठा मृत जवान...चमत्कार देख लोग रह गये दंग

 

ब्लॉकबस्टर रही ‘पुष्पा’ की दूसरी किस्त को लेकर दर्शकों और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। पटना के गांधी मैदान से कई वीडियोज सामने आए हैं, इसमें दर्शक टावर पर चढ़े नजर आ रहे थे।

Related Articles

close