झारखंड ब्रेकिंग : मतदान अधिकारी गिरफ्तार, पार्टी विशेष के लिए मतदान कराने का आरोप, सांसद निशिकांत दुबे बोले…

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक ब्रेकिंग खबर आ रही है। मतदान अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि मतदान अधिकारी वोटरों को झामुमो के पक्ष में मतदान के लिए काम कर रहे थे। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर पोस्ट किया है।

निशिकांत दुबे ने कहा है कि चुनाव आयोग मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया है।

झारखंड में मतदान जारी
झारखंड के दूसरे और अंतिम चरण में 12 जिलों के कुल 38 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। आंकड़ों की बात करें तो पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 12.71 % मतदान हुआ है। कि सबसे ज्यादा महेशपुर में मतदान हुआ है. इसके बाद सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ है।

दूसरे चरण में गांडेय, बरहेट, चंदनकियारी, बाघमारा, सिल्ली, धनवार, रामगढ़ समेत कुल 38 सीटों पर मतदान चल रही है

अगर वीआईपी प्रत्याशी की बात की जाए तो बरहेट से हेमंत सोरेन, गांडेय से कल्पना सोरेन, धनवार से बाबूलाल मंराडी, सिल्ली से सुदेश महतो, चंदनकियारी से अमर बाउरी, दुमका से बसंत सोरेन, जामताड़ा से सीता सोरेन, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रोम, नाला से रवींद्रनाथ महतो, टुंडी से मथुरा महतो है.

Jharkhand Assembly Election LIVE : कुछ जगहों में EVM खराबी से वोटिंग में देरी, झामुमो ने लगाया सुरक्षा बलों पर आरोप, उधर बाबूलाल वोटिंग के बाद बोले...

Related Articles

close