…जब मंत्री राधाकृष्ण किशोर पैदल पहुंच गये नक्सल इलाके में, बीहड़ों के बीच लगायी चौपाल, समस्याओं को दूर करने के दिये निर्देश, स्कूल भी…

...When Minister Radhakrishna Kishore reached the Naxal area on foot, set up a chaupal amidst the ravines, gave instructions to solve the problems, schools also...

Minister Radhakrishn Kishore: मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वो अपने क्षेत्र का दौरा करें। विभागों की समीक्षा करें और प्रशासन को आखिरी छोर तक ले जायें। मुख्यमंत्री के निर्देश का असर भी हुआ है। मंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं। रांची पर केंद्रित रहने वाला प्रशासन अब क्षेत्रों में दिख रहा है। इधर सूबे के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर नक्सलियों के क्षेत्र में पहुंचे।

कभी नक्सलियों की वजह से चर्चा में रहने वाला पलामू के पाल्हे तुरकुन में मंत्री राधाकृष्ण पहुंचे और जनता के बीच चौपाल लगायी। मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और फिर उसे दूर करने का निर्देश भी दिया। राधाकृष्ण किशोर पहले ऐसे मंत्री हैं, जो पाल्हे तुरकून जैसे नक्सल क्षेत्र में पहुंचे हैं। मंत्री पैदल ही नक्सल इलाकों में पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की।

मंत्री को इस दौरान जानकारी मिली कि, पाल्हे, तुरकुन, गुआदाग, रतनाग, सीढा गांव का स्कूल 2016-17 से बंद है. इन स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि इलाके के स्कूलों को खोला जाएगा। पूरे मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं एवं ग्राम शिक्षा समिति का भी अनुमोदन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह वोट की राजनीति नहीं है, चुनाव के दौरान वोट लेने के लिए इन गांवों में नहीं गए थे, लेकिन मंत्री बनने के बाद इन गांव में सबसे पहले पहुंचे है।

आपको बता दें कि पाल्हे तुरकुन महिला नक्सली संगठन को लेकर चर्चा में रहा है। यहां की लड़कियां नक्सलियों के दस्ते में शामिल थी। आज से छह साल पहले 2018 में जब यहां मुठभेड़ हुआ था, तो दो महिला नक्सली भी मारी गयी थी। उस वक्त महिला नक्सलियों की पहचान इसी इलाके से हुई थी। जिसके बाद पता चला कि नक्सलियों ने जंगल जाने वाली लड़कियों को अपने दस्ते में शामिल कर लिया था।

NMOPS की प्रेस कांफ्रेंस : विक्रांत सिंह बोले- NPS ना कर्मचारी और ना सरकार हित में....पुरानी पेंशन के लिए हजारों कर्मचारी करेंगे जयघोष

Related Articles

close