बिहार : मोकामा गोलीकांड मामले में फरार आरोपी मोनू सिंह के घर की होगी कुर्की-जब्ती
बिहार में बीते कुछ दिनों से बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू की चर्चाएं तेज है. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. जानकारी के अनुसार मोनू सिंह के घर की अब जब्ती कुर्की की जाएगी.
मोनू सिंह की नहीं हुई है गिरफ्तारी
बता दें मोकामा गोलीकांड के कारण बिहार में एक बार फिर से गैंगवार का दौर शुरू हो गया, उस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू सिंह तो सलाखों के पीछे हैं लेकिन एक और मुख्य आरोपी मोनू सिंह दो हफ्ते बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. फरार मोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. इसके साथ ही अब उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
कोर्ट ने जारी किया वारंट
पटना जिले के पंचमहला थाना क्षेत्र जलालपुर नौरंगा गांव में बीते दिनों हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस गिरफ्त से दूर नामजद अभियुक्त मोनू और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. इस मामले में बाढ़ अनुमंडलीय एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावे मोनू की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही कुर्की-जब्ती की जाएगी.