झारखंड में स्थगित हो जायेगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, वजह हैरान करने वाली है!
झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित हो जायेगी वजह दरअसल ये है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली है. गौरतलब है कि 11 फरवरी से ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होने वाली थी लेकिन अब इसके स्थगित होने की आशंका बढ़ गयी है. ॉ
परीक्षा की तारीखों में बदलाव की प्रबल संभावना है.
बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को प्रस्तावित 8वीं और 29-30 जनवरी को प्रस्तावित 9वीं की परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी थी. जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी से ही खाली है.
कुछ दिन पहले झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा था कि 4 दिनों में जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद भर लिया जायेगा लेकिन यदि अब 4 जनवरी को नियुक्तियां हो भी जाती है तो 6 फरवरी से पहले एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जा सकेगा.
7.83 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य पर संशय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 4.33 लाख तो वहीं इंटरमीडिएट में 3.50 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे. ऐसे में कुल 7.83 स्टूडेंट की बोर्ड परीक्षा पर आशंकाओं के बादल छा गये हैं.
यदि अगले 4 दिनों में एडमिट कार्ड जारी किया भी गया तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट जाएगी.
पहले से निर्धारित तिथि के मुताबिक 25 जनवरी से मैट्रिक तो वहीं 28 जनवरी से इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड जारी होने वाला था. हालांकि, 18 जनवरी से ही जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होने से यह काम नहीं हो सका.
अब परीक्षा स्थगित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं दिख रहा है.
प्रश्न पत्रों की छपाई की जा चुकी है!
मुश्किल यह भी है कि जैक की तरफ से पहले ही प्रश्न पत्रों की छपाई और आपूर्ति का निर्देश दिया जा चुका है.
परीक्षा की निर्धारित तारीख से पहले यह जिलों को आपूर्ति कर भी दिया जायेगा. इसमें परीक्षा की तारीख भी अंकित होगी. यदि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाती है तो प्रश्न पत्र वही दिए जाएंगे. इस पर भी सवाल उठेगा.