झारखंड : राज्य का रेलवे बजट 16 गुणा बढ़ा…झारखंड को मिली बड़ी सौगात
बीते 1 फरवरी को मोदी सरका ने वित्तीय बजट जारी किया. इस बजट में झारखंड को भी बड़ी सौगात मिली है. बता दें झारखंड को रेलवे के बजट को बढ़ा दिया गया है.
झारखंड में रेलवे का वार्षिक बजट 16 गुणा बढ़ गया है. वर्ष 2009-14 तक रेल बजट में झारखंड की हिस्सेदारी 457 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 7,302 करोड़ रुपए हो गयी है. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को दी.
रेल मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 में रेलवे के लिए जो प्रावधान किया है, उसमें झारखंड के हिस्से क्या-क्या आया है.
उन्होंने बताया कि झारखंड में नये रेलवे लाइन बिछाने के 34 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इसके तहत 3,251 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाये जा रहे हैं. इस पर 56,694 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
रेल मंत्री ने क्या कहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 से झारखंड में यात्री सुविधा का भी विकास किया गया है. रेलवे स्टेशनों पर 34 लिफ्ट लगाये गये हैं. 14 एस्कलेटर लगाये गये हैं. 215 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. रेल मंत्री ने बताया कि झारखंड में 12 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रहीं हैं. ये ट्रेनें राज्य के 24 में से 14 जिलों को कवर करतीं हैं. झारखंड में 22 स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेनें रुकतीं हैं.