Deb Mukerji Passes Away: होली की खुशियों के बीच अयान मुखर्जी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन

Deb Mukerji Passes Away: गुजरे जमाने के एक्टर, जाने-माने निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेत्री काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. 83 साल के देब मुखर्जी पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वहीं आज होली की सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

देब मुखर्जी के एक करीबी रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका निधन आज सुबह उनके मुंबई स्थित घर पर तकरीबन सुबह 7.30 बजे के करीब सोते हुए ही हुआ. देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज शाम 4.00 बजे मुम्बई के विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में किया जाएगा.

Deb Mukerji Passes Away:’नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल’ का आयोजन करते आ रहे थे देब
बता दें कि कई सालों से देब मुखर्जी ‘नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल’ का आयोजन करते आ रहे थे जिसे मुंबई के सबसे बड़े दुर्गोत्सव के रूप में जाना जाता था. उनके साथ काजोल और रानी मुखर्जी इस पूजा के आयोजन में उनकी मदद करती नजर आती थीं. मुंबई के सबसे बड़े दुर्गोत्सव में हर साल बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने आती हैं.

Deb Mukerji Passes Away:काजोल के बहुत करीब थे देब मुखर्जी
देब मुखर्जी के भाई जॉय मुखर्जी भी एक्टर थे और उनके दूसरे भाई शोमू मुखर्जी की शादी अभिनेत्री काजोल की मां तनूजा से हुई थी. काजोल उन्हीं की बेटी हैं. दुर्गा पूजा के दौरान देबू को काजोल को अक्सर दुलार करते देखा जाता था.

Deb Mukerji Passes Away:कई फिल्मों में दिखे देब मुखर्जी
60 और 70 के दशक में देब मुखर्जी ने कई फिल्मों में काम किया था,मगर उन्हें खास सफलता नहीं मिली थी. वे कराटे (1983), बातों बातों में (1979), मैं तुलसी तेरे आंगन की (1978), हैवान (1977), किंग अंकल (1993), बंधु (1992), आंसू बने अंगारे (1993), ममता की छांव में (1989) और गुरु हो जा शुरू (1979) जैसी फिल्मों में नजर आए.HEALTH TIPS: इस पेड़ का एक पत्ता आपके लीवर, किडनी और हार्ट को 70 साल तक बीमार नहीं होने देगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *