झारखंड में सहायक आचार्यों के नियुक्ति को लेकर आई बड़ी अपडेट…अप्रैल से पहले हो सकती है नियुक्ति!

झारखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सहायक आचार्य भर्ती नियुक्ति को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने तक इनकी नियुक्ति कर दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

इस मामले में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर न्यायालय के आदेश के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा, ऐसे में अप्रैल तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेने की तैयारी की जा रही है. विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

झारखंड में 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति को लेकर पिछले माह सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में अपना निर्णय सुनाया है. इसके बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधिकारी इस सप्ताह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *