सोना-चांदी अब जमकर खरीदो, फिर कम हो गये दाम, जानिये रांची, पटना से लेकर देश भर के प्रमुख शहरों के दाम

By :  HPBL
Update: 2024-07-25 17:47 GMT

Gold-Silver Price : सोने की कीमत में फिर बड़ी गिरावट हुई है। 22 जुलाई को सोना 72,000 के ऊपर था, लेकिन आज इसका भाव 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ चुका है। बजट के ऐलान के बाद से ही सोना चांदी की कीमतें घट रही है। Gold Rate में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है। 22 जुलाई को सोने के दाम मल्टीप कमोडिटी एक्स चेंज (MCX) पर 72718 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो 23 जुलाई को बजट वाले दिन ही करीब 4000 रुपये तक कम होकर 68,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए।

"
"

वहीं आज इसके दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, जो 1117 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्तार हो चुका है। आपको बता दें कि मंगलवार को 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था और जैसे ही सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान हुआ ये तेजी से गिरने लगा और 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो महज कुछ ही घंटों में Gold Price 4,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया.

अब MCX पर गोल्डर रेट (Gold Rate) 67835 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। पिछले 3 दिन में सोने के भाव में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्याdदा कमी आई है। सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी भारी गिरावट देखी जा रही है, पिछले तीन दिन में ही चांदी के भाव 8000 रुपये प्रति किलो सस्ताे हुआ है। 22 जुलाई 2024 को चांदी के भाव MCX पर 89203 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन बजट वाले दिन चांदी के भाव करीब 5000 रुपये किलो घट गए। आज इसके दाम में 3000 रुपये की कमी आई है. MCX पर ये आज 81891 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी के भाव में पिछले 3 दिन में 8000 रुपये की कमी आई है।

जानें, क्या है आपके शहर में सोने का आज का भाव

शहर का नाम 10 ग्राम सोने की कीमत

अहमदाबाद ₹69490

दिल्ली ₹70200

चंडीगढ़ ₹71270

मुंबई ₹70460

पुणे ₹70210

कोलकाता ₹71980

रांची ₹71750

जयपुर ₹69850

हैदराबाद ₹69960

चैन्नई ₹69590

बेंगलुरु ₹69420

विजयवाड़ा ₹7041

वडोदरा ₹71220

कोच्चि ₹69540

कानपुर ₹69470

मदुरई ₹70430

मेंगलोर ₹69940

श्रीनगर ₹69590

देहरादून ₹69540

भोपाल ₹69660

गोवा ₹69600

जमशेदपुर ₹71870

पटना ₹71780

सूरत ₹69480

नोएडा ₹69620

भुवनेश्वर ₹69620

लखनऊ ₹69540

गाजियाबाद ₹70400

नोट: सोने की कीमत में बदलाव संभव।

Tags:    

Similar News