थाना प्रभारी और आरक्षक से सरपंच और उसके साथी ने की मारपीट, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस

Update: 2024-08-23 04:10 GMT

रायपुर। जांजगीर चांपा जिले में थाना प्रभारी और सिपाही के साथ मारपीट करने वाले आरोपी और बिरगहनी ग्राम के सरपंच शांतुनु सांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरपंच को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका शहर में जुलूस निकाला। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, काठापाली गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामले में पुलिस ने एक पक्ष का मुलाहिजा किया। बताया जा रहा है कि पुलिस जब इसी मामले में दूसरे पक्ष का मुलाहिजा कर के लौट रही थी, तभी आरोपी सरपंच और उसके साथी ने आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसपर आरक्षक ने तत्काल इसकी सूचना बलौदा टीआई अशोक वैष्णव को दी।

आरक्षक की सूचना पर पहुंचे बलौदा टीआई अशोक वैष्णव ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने दो नामजद और अन्य आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था।

Tags:    

Similar News