कैबिनेट ब्रेकिंग: हेमंत कैबिनेट ने दिया बड़ा तोहफा... होमगार्ड का वेतन बढ़ा, पोषण सखी की नियुक्ति सहित कई अहम फैसले पर लगी मुहर.. VIDEO

By :  HPBL
Update: 2024-08-29 13:44 GMT

Ranchi। हेमंत कैबिनेट की बैठक प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई। लंबे समय के बाद हुई बैठक में कुल 44 प्रस्ताव पर मुहर लगी। आज की बैठक में हेमंत सरकार ने तोहफे की झड़ी लगा दी। कर्मचारी से लेकर आमजन के हित में कई फैसले लिए गए।

एक तरफ होमगार्ड के जवान की समान काम के बदले समान वेतन की स्वीकृति दी गई।ये बढ़ोतरी 2017 से दी जाएगी। मालूम हो की झारखंड हाईकोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार को निर्देश जारी किया था। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में इस वृद्धि पर कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी।

"
"

 वही केबिनेट ने राज्य के 6 जिलों में पोषण सखी के नियुक्ति पर भी स्वीकृति दी। मालूम हो की कुछ वर्ष पूर्व केंद्र की तरफ से वित्तीय राशि नही मिलने से कार्यरत सभी पोषण सखी को हटा दिया गया था। अब राज्य के 6 जिलों धनबाद, दुमका, गिरिडीह, चतरा सहित कुल 6 जिलों में पोषण सखी की नियुक्ति की जाएगी। जिसमे करीब आंगनवाड़ी की संख्या 11 हजार के करीब है।

Full View

Tags:    

Similar News