मंत्री हफीजुल हसन के शपथ पर मचा है बवाल, अमर बाउरी ने की राज्यपाल से शिकायत, तो सीएम हिमंता बोले, हम चुप नहीं....

जब हफीजुल हसन ने शपथ की शुरुआत ही बिस्मिल्लाह के साथ में की। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है। राष्ट्रगान के समय उनके कपड़े सही करने का वीडियो भी खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

By :  HPBL
Update: 2024-07-08 19:39 GMT

Hafizul Hasan: झारखंड में शपथ ग्रहण को लेकर सियासत छिड़ गयी है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मंत्री हफीजुल हसन को गैर संवैधानिक बताते हुए दोबारा शपथ दिलाने की मांग की है। सोमवार को झारखंड में हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार हुआ। कैबिनेट मंत्रियों का शपथ राजभवन में आयोजित किया गया। मंत्रिमंडल में पूर्व सीएम चंपई सोरेन समेत JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के 10 अन्य नेताओं ने मंत्री के तौर पर शपथ ली।


इस दौरान झारखंड में मंत्री बने हफीजुल हसन की शपथ को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने हफीजुल हसन के शपथ लेने के तरीके पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''संसद में "जय फिलिस्तीन" के बाद अब झारखण्ड मंत्रिपरिषद के सदस्य द्वारा ये शपथ की त्रुटिपूर्ण शुरुआत. यह शपथ गलत लिया गया है.''

"
"

दरअसल हुआ यूं कि, जब हफीजुल हसन को शपथ दिलाने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने शपथ की शुरुआत ही बिस्मिल्लाह के साथ में की। इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, राष्ट्रगान के समय उनके कपड़े सही करने का वीडियो भी खूब तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से राजभवन जाकर मुलाकात की और ज्ञापन भी सौंपा।शपथ के दौरान उन्होंने बिस्मिल्लाह रहमानिर रहीम कहा। बीजेपी ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे असंवैधानिक बताया। बीजेपी ने राज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि इन्हें पदभार ग्रहण ना करने दिया जाए।

इस मामले पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखण्ड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। राज्य के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि हफीजुल हसन को कार्यभार ग्रहण ना करने दें। यह शपथ पूरी तरह से अमान्य है और संविधान के खिलाफ भी है।







Tags:    

Similar News