24GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme Note 60 स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत

Update: 2024-09-01 11:55 GMT

Realme Note 60: रियलमी कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक फोन लती रहती हैं, कम्पनी ने फिर से बाजार में Realme Note 60 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले इंडोनेशियन मार्केट में उतारा है।

Realme Note 60 स्मार्टफोन में 32MP कैमरा, 24GB रैम (8+16) और 5,000mAh बैटरी की ताकत से लैस है। रियलमी नोट 60 फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

"
"

Realme Note 60 Specifications

Display: मोबाइल में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करे तो रियलमी नोट 60 स्मार्टफोन 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 560nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Processor: प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन में 12nm फेब्रिकेशन्स पर बना UNISOC T612 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन Mali-G57 GPU सपोर्ट करता है।

RAM & Storej: रियलमी नोट 60 फ़ोन के रैम और स्टोरेज की बात करे तो मोबाइल को 4GB, 6GB और 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 16जीबी वचुर्अल रैम मैमोरी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24GB RAM की ताकत प्रदान करती है। फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज तथा 2TB तक का कार्ड सपोर्ट मिलता है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए realme Note 60 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है जो 4-in-1 pixel binning टेक्नोलॉजी पर काम करता है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।

Battery: बैटरी बैकअप के मामले में रियलमी नोट 60 4जी स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी के साथ ही मोबाइल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट तथा 10वॉट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। Realme Note 60 एंडरॉयड 14 पर पेश हुआ है जो ​realme UI के सा​थ मिलकर काम करता है।

Realme Note 60 IP64 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटर व डस्टप्रूफ बनाता है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स मौजूद है।

Realme Note 60 Price

रियलमी नोट 60 के 4GB + 64GB बेस मॉडल का रेट Rp1.399.000 है जो भारतीय करंसी अनुसार 7,580 रुपये के करीब है। इसी तरह 6GB + 128GB का प्राइस Rp1.599.000 यानी तकरीबन 8,660 रुपये तथा सबसे बड़े मॉडल 8GB + 256GB की कीमत Rp1.999.000 यानी 10,830 रुपये के करीब है।

Tags:    

Similar News