"बांग्लादेशी घुसपैठियों को उलटा लटकाकर सीधा करेंगे" साहिबगंज में जमकर बरसे अमित शाह, बोले, बहन-बेटियों के साथ अपराध पर चुप हो जाती ये सरकार...

By :  Ashrita
Update: 2024-09-20 09:56 GMT

Amit Shah in Jharkhand: परिवर्तन यात्रा में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने आज हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। भ्रष्टाचार और घुसपैठ के मुद्दे पर तीखा बयान जारी कर अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाईये, संतालपरगना में घुसपैठियों को उलटा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। साहिबगंज के भोगनाडीह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड से एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिये के चुन-चुनकर निकालेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ही सरकार ऐसा कर सकती है।

"
"

जनसभा को संबोधित करने से पहले अमित शाह ने परिवर्तन रथ को रवाना किया। उन्होंने पुलिस लाइन मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद करने वाली सरकार है। दूसरी ओर भाजपा है, जो आदिवासियों की चिंता करने वाली पार्टी है। उन्होंने अपराध के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि झारखंड में 37 आदिवासी बहनों का बलात्कार हुआ। साहिबगंज और दुमका की बेटी की हत्या कर दी गई, लेकिन यह सरकार कुछ नहीं बोलती।

अमित शाह ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस आदिवासी कल्याण की बात करती है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी, तो उसने आदिवासी कल्याण के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था। वर्ष 2013-14 में. केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद अब उसी विभाग का बजट 1.20 लाख करोड़ रुपए हो गया है। मोदी की सरकार ने आदिवासियों के लिए डीएमएफटी फंड दिया। 63,000 गांवों के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की व्यवस्था की है।

Tags:    

Similar News