झारखंड में अनुबंधकर्मियों के नियमितिकरण का मुद्दा गरमाया, बीजेपी ने VIDEO और पोस्टर जारी कर हेमंत सरकार को पुराने वादे कराये याद

By :  HPBL
Update: 2024-07-10 17:19 GMT

रांची। अनुबंधकर्मियों को नियमितिकरण की बाट जोहते-जोहते अब पांच साल हो गये हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा की घोषणा पत्र में वादों से लेकर सार्वजनिक सभाओं की घोषणाओं में अनुबंधकर्मियों को नियमित करने की दलीलें थी, लेकिन अब तक ये वादे और दावे सिर्फ फाइलों में ही दबी है। अब जबकि, चुनाव करीब है, तो भाजपा ने इस मुद्दे को भुनाने की पहल शुरू की है। कर्मचारी संगठन की लामबंदी के बीच भाजपा इस मुद्दे पर कर्मचारी वर्ग के आक्रोश को अपने वोट बैंक में बदलने की तैयारी में है। लिहाजा भाजपा के तमाम दिग्गज नेता युवाओं और कर्मचारी वर्ग का खुद को हितैषी बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।

"
"

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने अनुबंधकर्मियों के नियमितिरण के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियओ और पोस्टर जारी कर हेमंत सरकार पर अनियमितकर्मियों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि या किया "ठग लिया" अनुबंध कर्मियों को कैसे झामुमो-कांग्रेस-राजद ने ठग कर वर्ष 2019 में वोट लिया था, स्वयं सुनिए। 21 अक्टूबर 2019 का यह विडियो फिर, कौन भरोसा करेगा इन पर अपने 5 साल के शासनकाल में राज्य को 10 साल पीछे ले जाने का काम किया है महोदय ने ...

वहीं एक और पोस्ट कर अमर बाउरी ने एक पोस्टर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अनुबंध कर्मियों से विश्वासघात ! 21 अक्टूबर 2019 को कहीं गई इस झूठ को शायद हेमंत जी भूल गए होंगे सोचा याद दिला दूँ देश में एक ऐसी भी पार्टी है जिसने "जन भावना से खेलने व ठगी" को अपनी राजनीति के केंद्र में रखा है - झारखंड मुक्ति मोर्चा !


Tags:    

Similar News