BCCI ने अचानक दी गुड न्यूज... इस शहर में 14 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच

Update: 2024-08-14 03:57 GMT

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 13 अगस्त देर रात 2024-25 के होम कैलेंडर में बदलाव किया है. टीम इंडिया के शेड्यूल में शामिल 2 मैचों की वेन्यू बदला गया है. बीसीसीआई ने ग्वालियर को गुड न्यूज दी है. यहां 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच होने वाला है. यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला होगा. जो पहले धर्मशाला में होना था, लेकिन अब इसे ग्वालियर शिफ्ट कर दिया गया है.

"
"

बांग्लादेश की टीम जल्द ही भारतीय दौरे पर आने वाली है. जहां उसे टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को अब ग्वालियर के नए माधव राव सिंधिया स्टेडियम में होगा, यहां फैंस भारी मात्रा में पहुंचेंगे, क्योंकि एमपी में क्रिकेट की दीवानगी काफी ज्यादा है. बीसीसीआई ने बताया कि धर्मशाला में ड्रेसिंग रूम रिनोवेशन चल रहा है, इसलिए यह मैच ग्वालियर शिफ्ट किया गया है.

14 साल बाद मिली मेजबानी

दरअसल, ग्वालियर को 14 साल बाद किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली है. इससे पहले साल 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे हुआ था, जो क्रिकेट इतिहास में दर्ज है. क्योंकि उस मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी बनाई थी. उस मैच में तेंदुलकर ने 147 गेंद पर नाबाद 200 रन किए थे. टीम इंडिया 153 रन से मैच जीती थी. बनाए थे.

2 मैचों के शेड्यूल में बदलाव हुआ

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला से ग्वालियर शिफ्ट किया है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का दूसरा मैच अब ईडन गार्डन में नहीं होगा. उसे चेन्नई शिफ्ट कर दिया गया है. यह मैच अगले साल 22 जनवरी 2025 को खेला जाना है, गणतंत्र दिवस के चलते इस मैच को चेन्नई में शिफ्ट किया गया है.

भारत बनाम बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट- 19 सितंबर से, चेन्नई

दूसरा टेस्ट- 27 सितंबर से, कानपुर

पहला टी20- 6 अक्टूबर, ग्वालियर

दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, दिल्ली

तीसरा टी20- 12 अक्टूबर, हैदराबाद

Tags:    

Similar News