T20 World Cup : घर लौटे वर्ल्ड चैंपियन, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के साथ देश में रखा कदम, हर जगह जश्न का माहौल

Update: 2024-07-04 03:57 GMT

T20 World Cup : आखिरकार रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना साकार हो गया। भारत लौटी टीम इंडिया पूरे जोश में दिखाई दे रही है। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है।

रोहित के हाथों में वर्ल्ड कप

शुरुआत T20 वर्ल्ड कप लेकर घर लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर से ही करते हैं और ये एक सपना था, इंतजार था, जो पूरा हुआ है. और, ऐसे में आंखों का नम हो जाना लाजमी है। T20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद रोहित- विराट के गले लगाने वाला वो मोमेंट भी अपने-आप में काफी इमोशनल है।

तिरंगा, ट्रॉफी और रोहित-विराट

रोहित-विराट से जुड़ी वो पल, जो हम सबको इमोशनल करता है और वो है उन दोनों का एक साथ ट्रॉफी के साथ तिरंगे में लिपटे देखना। इसके अलावा रोहित शर्मा ने जब फाइनल जीतने के बाद बारबाडोस की माटी का स्वाद चखा, उस तस्वीर ने भी हिंदुस्तान को भावुक कर दिया था।

हार्दिक के आंसू रोके नहीं रुके

हार्दिक पंड्या की आंखों से बहते आंसूओं वाली तस्वीर ने भी क्रिकेट फैंस को खूब भावुक किया और ये भी जग जाहिर है कि T20 वर्ल्ड कप से पहले पंड्या पर जो बीती थी, उसके बाद हार्दिक की इस तस्वीर के मायने और भी बढ़ गए थे।

राहुल द्रविड़ भी वर्ल्ड चैंपियन

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड कप जीतने की तमन्ना भी टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही पूरी हो गई थी ऐसे में जितना उनके लिए उतना ही उनके फैंस के लिए भी ये लम्हा इमोशनल रहा।

द्रविड़ को खिलाड़ियों ने उछाला

टीम इंडिया ने अपने कोच राहुल द्रविड़ को हवा में उछाला। भारतीय कोच होने के नाते भारत की जीत का श्रेय इनको जाता है। भारत की इस जीत ने हम सब भारतीयों का सर गर्व से उंचा कर रखा हैं।

 :आखिरकार रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना साकार हो गया। भारत लौटी टीम इंडिया पूरे जोश में दिखाई दे रही है। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है।

रोहित के हाथों में वर्ल्ड कप

शुरुआत T20 वर्ल्ड कप लेकर घर लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर से ही करते हैं और ये एक सपना था, इंतजार था, जो पूरा हुआ है. और, ऐसे में आंखों का नम हो जाना लाजमी है। T20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद रोहित- विराट के गले लगाने वाला वो मोमेंट भी अपने-आप में काफी इमोशनल है।

तिरंगा, ट्रॉफी और रोहित-विराट

रोहित-विराट से जुड़ी वो पल, जो हम सबको इमोशनल करता है और वो है उन दोनों का एक साथ ट्रॉफी के साथ तिरंगे में लिपटे देखना। इसके अलावा रोहित शर्मा ने जब फाइनल जीतने के बाद बारबाडोस की माटी का स्वाद चखा, उस तस्वीर ने भी हिंदुस्तान को भावुक कर दिया था।

हार्दिक के आंसू रोके नहीं रुके

हार्दिक पंड्या की आंखों से बहते आंसूओं वाली तस्वीर ने भी क्रिकेट फैंस को खूब भावुक किया और ये भी जग जाहिर है कि T20 वर्ल्ड कप से पहले पंड्या पर जो बीती थी, उसके बाद हार्दिक की इस तस्वीर के मायने और भी बढ़ गए थे।

राहुल द्रविड़ भी वर्ल्ड चैंपियन

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड कप जीतने की तमन्ना भी टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही पूरी हो गई थी ऐसे में जितना उनके लिए उतना ही उनके फैंस के लिए भी ये लम्हा इमोशनल रहा।

द्रविड़ को खिलाड़ियों ने उछाला

टीम इंडिया ने अपने कोच राहुल द्रविड़ को हवा में उछाला। भारतीय कोच होने के नाते भारत की जीत का श्रेय इनको जाता है। भारत की इस जीत ने हम सब भारतीयों का सर गर्व से उंचा कर रखा हैं।

Tags:    

Similar News