“दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार आने वाली है”-पीएम मोदी
दिल्ली में तीन दिन बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर रैलियों,सभाओं का दौर शुरु हो चुका है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी भी प्रचार में जुट गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट की घोषणाओं का विशेष रूप से प्रचार किया.
प्रधानमंत्री ने जनसभा के दौरान अपने पूरे भाषण में लगभग 15 मिनट तक बजट की घोषणाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. इतना ही नहीं मोदी ने भाषण में पांच बार से ज्यादा 12 लाख रूपये तक की आमदनी को टैक्स से फ्री करने की भी चर्चा की. इसके साथ ही खुद को प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल का सांसद बताते हुए पूर्वांचल के लोगों के लिए बजट में बिहार में मखाना बोर्ड और अन्य कई घोषणाओं की भी दुहाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. तीन दिन बाद दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है. इस बार पूरी दिल्ली कह रही है अब की बार बीजेपी सरकार.