देवघर: एक्ट्रेस सारा अली खान ने बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद, डीसी भी रहे…
Bollywood Actress Sara Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सारा अली खान बाबा नगरी देवघर पहुंची और बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। देर रात बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सारा अली खान ने भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना की। सारा अली खान के साथ देवघर के डीसी विशाल सागर और कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बाबा बैद्यनाथ धाम के विभिन्न मंदिरों में भ्रमण करने के बाद सारा अली खाने ने बसंत पंचमी पर आए श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की।सारा अली खान को बड़े ही गुप्त तरीके से मंदिर में पूजा कराया गया। गर्भ गृह में पूजा करने से पहले थोड़ी देर के लिए गर्भ गृह परिसर को खाली कराया गया।
ताकि मंदिर में पहुंची भीड़ अनियंत्रित ना हो सके।सारा अली खान जैसे ही मंदिर से बाहर निकलने लगी कि आम लोगों की नजर उन पर पड़ी और लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश शुरू कर दी।
हालांकि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेल्फी लेने पर रोक लगा दी और सुरक्षा के साथ मंदिर परिसर से लेकर सारा अली खान को जिला प्रशासन की टीम रवाना हुई। इस दौरान सुरक्षा के भी इंतजाम थे।