कंटाप लुक के साथ Kia Carens की Facelift कार ने चुराया लोगो का दिल, धड़ल्ले से हो रही बिक्री

कंटाप लुक के साथ Kia Carens की Facelift कार ने चुराया लोगो का दिल, धड़ल्ले से हो रही बिक्री कोरियाई वाहन निर्माता के दौरान 7-सीटर मिनीवैन के रूप में विपणन किया जायेगा। जिसे कंपनी जल्द ही Kia Carens फेसलिफ्ट कार को मार्केट में launch करेगी।जिसका पता प्री-लॉन्च टेस्ट में चला है। जहां आपको बहुत से फीचर्स के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

Kia Carens Facelift Features

Kia Carens की Facelift कार के बेहतरीन फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में हेडलाइट्स, कनेक्टेड लाइट बार और उसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल में चेंज भी किया जायेगा। जो मिनीवैन का साइड प्रोफाइल अपरिवर्तित रहेगा। जिसके फ्रंट बंपर में मौजूदा वर्जन के मुकाबले बड़े एयर वेंट होंगे। पीछे की और connected led lights दी जाएगी। जो सोनेट और सेल्टोस से प्रेरणा लेंगी। साथ ही आपको ये कार में पैनोरमिक रूफ और ADAS के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया जायेगा।

Kia Carens Facelift Engine

Kia Carens की Facelift कार के सुपर इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 1.5-liter naturally aspirated engine and turbo gasoline only इंजन भी दिया जायेगा।जिसमे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड IMT, DCT के साथ जोड़ा जायेगा।

 

Kia Carens Facelift launch

Kia Carens की Facelift कार कंपनी ने मिनीवैन के नए संस्करण का परीक्षण किया। जिसके मुताबित किआ कार ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी। लेकिन उम्मीद कि जा रही की इसे अगले वर्ष मार्केट में launch किया जाएगा।

New Yamaha RX100 2025 : RX100 प्रेमियों के बिच जल्द होगी हाजिर Yamaha की सबकी पसंदीदा बाइक

Kia Carens Facelift 7-सीटर MPV जल्द होगी लॉन्च 

Kia Carens की Facelift कार को मार्केट में launch किया जायेगा। जो कंपनी की ये एमपीवी का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा और टोयोटा रोमियो से होगा। कंटाप लुक के साथ Kia Carens की Facelift कार ने चुराया लोगो का दिल, धड़ल्ले से हो रही बिक्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *