टीम इंडिया ने जीता वुमेंस U19 T20 विश्व कप, लगातार दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मैच आज खेला गया। इस मैच को एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने जीता और लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया।
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। निक्की प्रसाद की कप्तानी में टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीता।
भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराकर अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। यह लगातार दूसरी बार है जब भारत ने यह खिताब जीता है।
पहली बार उन्होंने 2023 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने साउथ अफ्रीका को आसानी से मात दे दी।