The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे

The Sabarmati : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम 4 बजे संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखेंगे इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और सांसद भी फिल्म देखेंगे, बता दें कि पीएम मोदी पहले ही इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं, फिल्म में विक्रांत मैसी प्रमुख भूमिका में हैं।

गौर हो कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पिछले महीने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह फिल्म गुजरात के चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है पीएम यह फिल्म संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे।The Sabarmati Report

पीएम मोदी ने फिल्म के रिलीज होने के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट में कहा था, ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहती है,. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं’

The Sabarmati Report

गृह मंत्री अमित शाह भी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ कर चुके हैं, अमित शाह ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम से मुलाकात की और सच को सामने लाने के लिए उनके साहस पर बधाई भी दी’वहीं इससे पहले साबरमती एक्सप्रेस कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखने के लिए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी सिनेमा हॉल पहुंची। यहां उन्होंने प्रशंसकों के साथ सिनेमा हॉल में बैठकर डेढ़ घंटे तक फिल्म देखी थी।The Sabarmati Report

सीएम योगी ने पूरी टीम को दी बधाई

फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक The Sabarmati सत्य को देश की जनता सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं…उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें, इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे।The Sabarmati Report

गाना गाकर सोशल मीडिया पर छाया ये लड़का, फैन हुए सोनू निगम, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने मांगा मोबाइल नंबर, सोनू सूद बोले- 1 बिहारी-100 पर भारी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी हुए मुरीद

The Sabarmati Report

हरियाणा में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री

वहीं हरियाणा में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री हो गई है, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ फिल्म देखने देखने के बाद इसकी घोषणा की थी उन्होंने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है।The Sabarmati Report कुछ भी!!!! शख्स ने बना डाली जलेबी की सब्जी, वीडियो देखकर बाल नोचने लगेंगे आप

Related Articles

close