ट्रेन एक्सीडेंट: एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें, आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर, मौके पर अधिकारी

Train Accident Video : दो ट्रेन की आपस में टक्कर हो गयी। दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गयी थी। मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ये रेल हादसा हुआ है। एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। सिग्नल न होने के कारण पहले से एक मालगाड़ी अप लाइन में थी खड़ी। इसी दौरान पीछे से आई दूसरी मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।

इस कारण अप लाइन बाधित हो गई है।मंगलवार सुबह खागा कस्बे में इन मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. कई ट्रेनों को रोक दिया गया है. कखागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से खड़ी पहली मालगाड़ी में पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।

गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. फ़िलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं और ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है.ई ट्रेन के रूट बदले गए हैं। फिलहाल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *