Usman Khawaja: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फेल हुए खिलाड़ी ने किया फिलिस्तीन का समर्थन, बोले- इससे यहूदी विरोधी…’
Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में अपने साथी कमेंटेटर पीटर लैलोर का समर्थन किया, जिनको फिलिस्तीन पर किए गए उनके पोस्ट्स के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था. लैलोर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे थे, जब उन्हें एसईएन रेडियो की ओर से यह सूचित किया गया कि उनके सेवाओं की अब आवश्यकता नहीं है. यह निर्णय उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से लिया गया था, जिनमें उन्होंने गाजा में इजरायली हमलों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बारे में लिखा था.
लैलोर का बयान
लैलोर ने एक बयान जारी कर कहा कि टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन उन्हें प्रबंधन से दो कॉल आए थे, जिसमें बताया गया कि उनकी सेवाएं अब नहीं चाहिए. एक कॉल में उन्हें बताया गया कि कुछ संगठनों ने उनके खिलाफ शिकायत की है, जबकि दूसरी कॉल में यह कहा गया कि यह मामला नहीं है.
लैलोर ने कहा कि उन्हें बताया गया कि उन पर यहूदी विरोधी होने का आरोप है, जिसे उन्होंने सख्ती से नकारा. उन्होंने यह भी बताया कि उनके रीट्वीट्स को असंवेदनशील और एक पक्षीय माना गया, और कई लोगों ने इस पर शिकायत की थी.
ख्वाजा ने किया लैलोर का समर्थन
इस विवाद में अब उस्मान ख्वाजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और लैलोर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गाजा के लोगों के लिए खड़ा होना यहूदी विरोधी नहीं है, बल्कि यह न्याय और मानवाधिकारों की बात है. ख्वाजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “गाजा के लोगों के लिए खड़ा होना यहूदी विरोधी नहीं है और इसका यहूदी समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह इजरायल सरकार की अमानवीय कार्रवाइयों के खिलाफ है. यह सब न्याय और मानवाधिकार की बात है. नफरत हमेशा यहूदी और मुस्लिम समुदाय के बीच मौजूद रहेगी, लेकिन पीट एक अच्छा इंसान है और वह बेहतर व्यवहार के हकदार हैं.”