झारखंड शिक्षक का रिजल्ट कब होगा जारी? JSSC की ये है तैयारी, इधर, CTET अभ्यर्थी पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी में…
Jharkhand News। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी झारखंड में शिक्षक का मामला सुलझता नहीं दिख रहा है। फैसले से नाराज सीटेट अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी की है, तो वहीं दूसरी तरफ जेटेट अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि जल्द परिणाम जारी होगा। हालांकि जेएसएससी भी इस फैसले के बाद अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है।
इधर शनिवार को सीटेट पास अभ्यर्थियों ने इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की घोषणाकी है। सीटेट पास अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि राज्य में 25 वर्षों में मात्र दो बार जेटेट परीक्षा आयोजित किए गए हैं ऐसे में सरकार को चाहिए कि सीटेट पास अभ्यर्थियों को भी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में मौका दे।
परीक्षा में करीब 35 हजार सीटेट पास अभ्यर्थी शामिल हैं जो न्यायालय के फैसले आने के बाद इस परीक्षा के परिणाम से बाहर हो जाएंगे। हाईकोर्ट में इस परीक्षा से पहले ही याचिका दाखिल की गई थी जिसमें आदेश सुरक्षित रखा गया था। हाई कोर्ट के फैसले के बाद आयोग ने सीटेट पास अभ्यर्थियों को मौका दिया था और परीक्षा में राज्य के वैसे छात्र भी शामिल हुए जो पड़ोसी राज्यों से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की थी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम सभी छात्र उदास नहीं है इसके पुनर्विचार के लिए एक बार फिर गुहार लगाएंगे और सरकार को भी चाहिए कि झारखंड के छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कोई निर्णय ले.
कब होगा रिजल्ट जारी?
इधर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी में है। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप सीटेट एवं अन्य राज्यों से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले झारखंड के वैसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें इस परीक्षा से बाहर कर रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। सहायक आचार्य परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या करीब 80000 है। सहायक आचार्य की परीक्षा में दो रद्द क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा को पहले आयोजित होगी, उसके बाद रिजल्ट जारी होगा।