महाराष्ट्र कैबिनेट मीटिंग में क्यों नाराज हुए शिंदे गुट के मंत्री? सामने आई बड़ी वजह..

महाराष्ट्र कैबिनेट मीटिंग में क्यों नाराज हुए शिंदे गुट के मंत्री? सामने आई बड़ी वजह..

Maharashtra News: महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है. महायुति में तीनों दलों में से किसी न किसी पार्टी के नेताओं या मंत्रियों की नाराजगी की खबरें सामने आती रहती हैं. अब खबर है कि मंगलवार (10 फरवरी) को हुई महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मंत्री नाराज हो गए.

दरअसल, महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल बैठक में मंगलवार (11 फरवरी) को शिवसेना के मंत्रियों ने स्टाफ की नियुक्तियों को लेकर मुद्दा उठाया. उनका कहना था कि डेढ़ महीने के बाद भी मंत्री कार्यालय में पीए (पर्सनल असिस्टेंट्स), पीएस (पर्सनल सेक्रेटरी) और ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शिफारिश पत्र लंबित हैं, लेकिन सीएमओ से शुरू स्क्रीनिंग प्रक्रिया के कारण नियुक्ति को मंजूरी नहीं मिली है. जिसे लकेर शिवसेना के मंत्रियों आपत्ति जताई है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
वहीं इसपर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सफाई दी है कि जिन अधिकारीयों को नियुक्त करना है वो साफ चरित्र के हों, जिनपर कोई भ्रष्टाचार के आरोप ना हो और उनपर कोई डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी शुरू न हो, ऐसे ही अधिकारीयों को प्राथमिकता दी जाएगी.

‘जल्द निकलेंगे ऑर्डर’
हालांकि यह प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द ऑर्डर निकाले जाएंगे, ऐसी सूचना दी गई. इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान कैबिनेट मीटिंग में मौजूद अधिकारीयों को हॉल से बाहर कर दिया था.

Top 10 News : पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें…

 

Related Articles