मॉडल की मौत मामले में IPL खिलाड़ी से पूछताछ, बढ़ सकती है मुश्किलें, चैट से होगा बड़ा खुलासा, जानिये पूरा मामला

Model Tania Singh Suicide Case: गुजरात के सूरत में रहने वाली मॉडल तान‍िया सिंह के सुसाइड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए IPL स्टार अभिषेक शर्मा को पुलिस थाने बुलाया था. अब यह प्लेयर पुलिस के सामने हाजिर हुआ है। तानिया का अभिषेक शर्मा संग करीबी थी, दोनों में ब्रेकअप हो गया था. यह दावा हाल ही में तानिया की ही लंदन में रहने वाली दोस्त ने किया है. इस दौरान वह खूब रोई थी. उस रात कुल मिलाकर तान‍िया ने 3 लोगों से बात की थी।

अपडेट के मुताबिक, 23 साल के अभिषेक शर्मा पूछताछ के लिए सूरत के वेसू पुलिस थाने पहुंचे हैं. तानिया की खुदकुशी मामले को लेकर पुलिस ने उनका बयान लिया है. मामले में यह भी खुलासा हुआ था कि अभिषेक ने तानिया को ख़ुदख़ुशी से कुछ मैसेज भी किए थे. इनके जरिए काफी कुछ खुलासा हो सकता है।

बता दें कि तानिया ने 19 फरवरी 2024 को सूरत में ही हैपी एलिगन्स के B-1 टावर के फ्लैट 702 नंबर में सुसाइड किया था. यह इलाका वेसू पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है. पुलिस इस मामले को सुलझाने का प्रयास लगातार कर रही है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है।

बिहार टीचर रिजल्ट : परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले BPSC का एक और फैसला, जानिये भाषा का अंक कब मेधा सूची में जुड़ेगा

Related Articles

close