…और कट गयी मंत्रियों को बंगले की बिजली, भीषण गरमी में मंत्रियों के एसी हुए बंद, तो मचा बवाल, कर्मचारी और घरवाले पसीने से हुए तरबतर

National News: गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ऐसी स्थिति में लाइट अगर गुल हो जाये तो स्थिति नारकीय बन जाती है। हालांकि इसका सामना ज्यादातर आमलोगों को ही भुगतना पड़ता है। मंत्रियों को तो शायद ही इससे कभी वास्ता पड़ता हो। पर प्रदेश में आज दोपहर मंत्रियों के बंगले की भी बत्ती गुल हो गई। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती की घटनाओं के बीच शुक्रवार दोपहर को राज्य का शासन चलाने वाले मंत्रियों के बंगलों की बिजली आपूर्ति कट गई। इस दौरान वहां रह रहे कर्मचारियों की हालत पतली हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर महाराष्ट्र के मंत्रियों के बंगलों की बिजली अचानक कट गई, जिससे इलाके में हड़कंप-सा नजर आया। गनीमत रही कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता होने के कारण कोई भी मंत्री बंगले में नहीं रुका। पर इसका असर बंगले के कर्मचारियों पर जरूर झेलना पड़ा। चौबीसों घंटों एसी की हवा खा रहे कर्मचारी लाइट जाने के बाद पसीने से तरबतर नजर आए।

राज्य के प्रभारी मंत्रियों के मालाबार हिल, वालकेश्वर और मंत्रालय के सामने आधिकारिक आवास हैं। उनमें से मंत्रालय के सामने सरकारी आवासों के सामने डीपी (इलेक्ट्रिक बोर्ड) में तकनीकी समस्या के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी। इस डीपी से अतुल सावे, एनसीपी पार्टी कार्यालय, डॉ तानाजी सावंत, अदिति तटकरे, दादा भुसे, रवींद्र चव्हाण, शंभुराज देसाई, बालासाहेब भवन, विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और विजय वडेट्टीवार के आवासों को बिजली की आपूर्ति की जाती है।

Rajya Sabha Polls : इस दिन होगा मतदान...राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए चुनाव की घोषणा...जानें कब आएगा रिजल्ट

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे मंत्री के बंगलों की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी। इस दौरान आधे घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। हालांकि इलाक़े के दूसरी इमारतों और दफ़्तरों में बिजली की कोई समस्या नहीं दिखी।

Related Articles

close