Raju Srivastav Health Update: राजू को होश में आने में लगेगा दो हफ्तों का समय, 13 दिनों से अस्पताल में हैं भर्ती

नई दिल्ली: राजू श्रीवास्तव को पिछले 13 दिनों से होश नहीं आया है। वह अब भी अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती हैं। पूरा देश उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा है। परिवार वालें उनके बेहतर सेहत के लिए पूजा कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव को होश में आने में लगभग दो हफ्तों से ज्यादा का समय लग सकता है। राजू की सेहत के लिए उनके घरवालों ने पांच दिन की पूजा रखी है। बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव के घर पर चल रही इस पूजा में उनकी पत्नी शिखा और बच्चों समेत पूरा परिवार शामिल हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करवा रहे राजू की सेहत की मॉनिटरिंग

सिर्फ परिवार वाले या फैंस ही नहीं बल्कि राजनेता भी राजू की सेहत को लेकर चिंतित हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने OSD दिनेश सहगल को राजू के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल करने के लिए दिल्ली भेजा था। बता दें कि मुख्यमंत्री लगातार राजू की सेहत की मॉनिटरिंग करवा रहे हैं।

बढ़ी राजू की सुरक्षा

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति, कॉमेडियन के कमरे में घुसकर उनके साथ सेल्फी ले रहा था। इस घटना के बाद राजू श्रीवास्तव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अब भी वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव का इलाज कार्डियोलॉजी और न्यूरो विभाग मिलकर कर रहा है। राजू को 12 दिन से अब तक होश नहीं आया हैं, उनको लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया है।

2036 ओलंपिक - भारतीय दावेदारी को पंख दे रही हैं नीता अंबानी

अब स्थिर है राजू की हालत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू की हालत अब स्थिर है। उनका ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल बढ़ गया है। हालांकि डॉक्टर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए वह किसी को भी उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं।

24 घंटे निगरानी कर रहे डॉक्टर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स में डॉक्टरों की टीम 24 घंटे राजू श्रीवास्तव की निगरानी कर रही है। इतना ही नहीं राजू के परिवार का कोई न कोई सदस्य हर वक्त उनके साथ अस्पताल में रह रहा है।

Related Articles

close