6% DA बढ़ा : केंद्र से पहले इन राज्यों में महंगाई भत्ता बढ़ा….6% से 3% तक DA बढ़ोत्तरी का ऐलान….फिर भी नाराज कर्मचारी हड़ताल पर जायेंगे, जानिये वजह

रांची। 7th pay commission latest Update : केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ाने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, केंद्रीय कर्मचारियों से पहले राज्य सरकार अपने कर्मचारियों का धड़ाधड़ DA (Dearness allowence) बढ़ा रही है। एक साथ तीन राज्यों ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जहां अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ाया है, तो वहीं गुजरात सरकार ने तीन और महाराष्ट्र सरकार ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता अपने कर्मचारियों को बढ़ाया है।

छत्तीसगढ़ में 6% DA बढ़ा, फिर भी 22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 % बढ़ाया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया। हालांकि राज्य सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश के बावजूद राज्य के लाखों कर्मचारी नाराज है। कर्मचारियों ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। दरअसल नाराजगी की बड़ी वजह यह है कि राज्य में कर्मचारियों को अभी तक सिर्फ 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, यानि केंद्र की तुलना में 12 प्रतिशत कम। राज्य सरकार की तरफ से 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के बावजूद केंद्र के मुकाबले राज्य के कर्मचारियों का DA अभी भी 6 % कम रह जायेगा । केंद्र अभी कर्मचारियों 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रहा है। वहीं बढ़ोत्तरी के बावजूद छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत ही डीए मिलेगा। वहीं सातवें वेतनमान के अनुरूप HRA की मांग को लेकर भी राज्य सरकार ने कोई विचार नहीं किया है, जिसे लेकर राज्य के 4 लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 22 अगस्त से जाने का फैसला ले लिया है। इससे पहले ये कर्मचारी 25 से 29 जुलाई तक 5 दिवसीय हड़ताल केंद्र के समान DA और HRA के मुद्दे पर कर चुके हैं।

महाराष्ट्र में केंद्र के बराबर हुआ महंगाई भत्ता

महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत फैसला किया गया। सीएमओ के मुताबिक, कर्मचारियों के लिए संशोधित डीए अगस्त से लागू होगा।सीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता अब मूल वेतन का 34 फीसदी कर दिया गया है।

स्कूल छत से कूदकर आत्महत्या मामले में नया मोड़, पुलिस को मिली कई अहम जानकारियां, बैग से तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद

गुजरात में 33% हुआ महंगाई भत्ता

गुजरात सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है। अब राज्य के कर्मचारियों का DA 33 फीसदी हो गया है। सरकार इस साल अब तक दो बार डीए बढ़ा चुकी है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में डीए में 11 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई थी। उस समय राजकोष पर 378 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ था। इसका लाभ 9.38 लाख कर्मचारी-पेंशनभोगियों को मिलेगा. महंगाई भत्ते का भुगतान तीन भागों में किया जाएगा. पहली किस्त अगस्त 2022 के वेतन के साथ, दूसरी किस्त सितंबर 2022 के वेतन के साथ और तीसरी किस्त अक्टूबर के वेतन के साथ दी जाएगी.राज्य सरकार पर सालाना करीब 1400 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।

Related Articles

close