BREAKING: सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में संदिग्ध छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार….देखें VIDEO
अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर चाकू से हुए हमले के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ साझा की थी. संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. मुंबई पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) अब भी संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि उचित सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में संदिग्ध छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था. लेकिन, बाद में उसे रिहा कर दिया गया क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया.
लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार 54 वर्षीय खान पर बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया था. हमले को लूटपाट के इरादे से घर में दाखिल हुए एक घुसपैठिये ने अंजाम दिया था. लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में छुट्टी दी जा सकती है.
ये भी पढें:- झारखंड : सफर करने से पहले देखें डिटेल्स…झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
मुंबई पुलिस ने शनिवार अपराह्न करीब 12.30 बजे दुर्ग में आरपीएफ को सूचना दी कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में एक संदिग्ध व्यक्ति यात्रा कर रहा है. आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे दुर्ग की आरपीएफ चौकी को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली.
साथ ही, मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को उसकी तस्वीर भेजी और यह भी बताया कि उसके मोबाइल फोन के अनुसार फिलहाल वह कहां है. अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ दुर्ग ने राजनांदगांव स्टेशन (मुंबई हावड़ा रेलमार्ग पर दुर्ग से पहले यह स्टेशन आता है) पर अपने समकक्ष को संदिग्ध के बारे में बताया लेकिन जब वहां ट्रेन रूकी तब उसका पता नहीं चला.
#WATCH | Bilaspur, Chhattisgarh: On one suspect detained in actor Saif Ali Khan attack case, IG RPF Munawar Khursheed says, "The Raipur division of RPF received information from the Mumbai police that a suspect involved in the attack on actor Saif Ali Khan is travelling by… pic.twitter.com/eghl7Ineio
— ANI (@ANI) January 18, 2025
उन्होंने बताया कि दुर्ग स्टेशन पर दो दलों को तैयार रखा गया और जब ट्रेन पहुंची तब संदिग्ध अगले हिस्से में लगे सामान्य डिब्बे में मिला. वीडियो कॉल के जरिए मुंबई के पुलिस अधिकारियों से उसकी बात कराई गई. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में रखा गया है और मुंबई पुलिस की एक टीम जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को दादर स्थित मोबाइल फोन की एक दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की थी, जहां घटना के बाद कथित संदिग्ध व्यक्ति गया था. ‘इकरा’ नामक दुकान पर काम करने वाले हसन ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘उसने 50 रुपये में एक जोड़ी इयरफोन खरीदा था.’’
ये भी पढें:- झारखण्ड : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात…CM ने कहा…
अभिनेता पर गर्दन और रीढ़ समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेता को गहन चिकित्सा इकाई से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि खान को दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है. लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उनकी प्रगति के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वे सहज महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे.’’