Mahakumbh Viral Girl Monalisa : महाकुंभ से वायरल होने के बाद ‘मोनालिसा’ ने 10 दिन में कमाए 10 करोड़! अब पता चली ये सच्चाई
Mahakumbh Viral Girl Monalisa : प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और गजब की सादगी की वजह से सोशल मीडिया में छाई इंदौर की मोनी भोंसले की हर तरफ चर्चा है। महाकुंभ मेले में मशहूर हुईं इंदौर की मोनी भोंसले को लोगों ने सोशल मीडिया पर मोनालिसा का नाम भी दिया है।
महाकुंभ मेले में माला बेचने आई, मोनलिसा की खूबसूरत कत्थई आंखों और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया, जिसके कारण वह रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। वहीं सोशल मीडिया पर मोनालिसा को लेकर एक नया दावा किया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि, मोनालिसा ने बीते दस दिनों में 10 करोड़ रुपए कमाए हैं।
Mahakumbh Viral Girl Monalisa :कमाई को लेकर बड़ा दावा
ऐसा दावा यह भी है कि मोनालिसा ने महाकुंभ में सिर्फ 10 दिनों में 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि मोनालिसा और उसके परिवार ने महाकुंभ में महज 10 दिनों के भीतर 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इन खबरों ने लोगों को चौंका दिया है और हर कोई इस बात की सच्चाई जानना चाहता है। वहीं अब इस दावे की सच्चाई खुद मोनालिसा ने सबके सामने रखी है।
Mahakumbh Viral Girl Monalisa :मोनालिसा ने खुद बताई सच्चाई
मोनालिसा ने इस तरह के दावों का खंडन करते हुए कहा, “अगर मैंने इतना पैसा कमाया होता, तो मैं यहां क्यों रहती और माला क्यों बेचती?” मूल रूप से इंदौर की रहने वाली मोनालिसा को अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचते हुए पाया गया था। हालांकि, रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनने के बाद उनके सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हो गईं थी। महाकुंभ में YouTubers से लेकर आम जनता तक, हर कोई मोनालिसा का इंटरव्यू लेना और उनकी तस्वीरें लेना चाहता था। इससे परेशान होकर मोनालिसा ने प्रयागराज को छोड़ दिया था और इंदौर वापस आ गई थीं।