मलेरिया और डेंगू के बाद, स्वाइन फ्लू का बढ़ा खतरा, अब तक मिले 131 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Update: 2024-07-17 12:23 GMT

रायपुर। मौसम बदलते केबदलते ही मौसमी बीमारी का खतरा भी बढ़ने लगता है। जिसका प्रभाव बच्चें, बूढ़े सभी में पड़ता है। वहीं, इन दिनों छत्तीसगढ़ में डेंगू, मलेरिया और डायरिया ने अपना रौद्ररुप दिखाना शुरु कर दिया है। इस बार की बारिश से प्रदेश में बीमारियां बढ़ने लगी है। वहीं, जिले में डेंगू , मलेरिया के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिल रहे हैं। जिले में पिछले दो हफ्तों में डेंगू के 102, मलेरिया के 19 मरीज मिले है, तो वही ठाणे शहर में स्वाइन फ्लू के 131 मरीज मिले है। ठाणे शहर के अलावा जिले में एक भी स्वाइन फ्लू का मरीज नहीं दिखाई दिया है।

जिले में 20 जून से लेकर 7 जुलाई के दौरान डेंगू के 43 और 8 से लेकर 14 जुलाई के बीच 59 डेंगू के मरीज पाए गए है। इसमें डेंगू में सबसे ज्यादा मरीज कल्याण शहर में मिले हैं। तो वहीं मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज ठाणे शहर में मिले हैं। इसके साथ ही ठाणे शहर में जून महीनें में स्वाइन फ्लू के 8 मरीज मिले थे, तो वहीं 9 जुलाई तक स्वाइन के मरीजों की संख्या 70 पर पहुंच गई थी।

Tags:    

Similar News