अभी-अभी: रांची में दरोगा को मारी गोली, स्पेशल ब्रांच में थी पोस्टिंग, पुलिस टीम मौके पर

By :  Ashrita
Update: 2024-08-03 02:56 GMT

रांची : झारखंड से एक बड़ी खबर आ रहीं है। दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजधानी रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अनुपम कच्छप नाम के सब इंस्पेक्टर का शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया है। पुलिस किन मौकेबपर पहुंच गई है।

क्या है मामला

2018 बैच के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप का शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है. . अनुपम की हत्या की सूचना मिलते ही रांची पुलिस में हड़कंप मच गया. स्पेशल ब्रांच के आईजी डीआईजी, रांची पुलिस के डीआईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी रिम्स पहुंचे. रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि कांके रिंग रोड स्थित इंडियन ढाबा से लौटते वक्त अनुपम की हत्या कर दी गई.

"
"

बीआईटी सिंदरी से 2014 में बीटेक करने वाले अनुपम रांची के खूंटी जिले के रहने वाले थे. अनुपम झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे जहां वे अपराधियों पर शिकंजा कसते थे. पुलिस टीम के साथ स्पेशल ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है. बीआईटी सिंदरी से बीटेक करने के बाद अनुपम 2018 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे.

कौन थे अनुपम

बीआईटी सिंदरी से 2014 में बीटेक करने वाले अनुपम रांची के खूंटी जिले के रहने वाले थे. अनुपम झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे जहां वे अपराधियों पर शिकंजा कसते थे. पुलिस टीम के साथ स्पेशल ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है. बीआईटी सिंदरी से बीटेक करने के बाद अनुपम 2018 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे.

सूत्रों ने बताया

पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गए थे. रात करीब 1 बजे तक अनुपम और उनके दोस्तों की पार्टी चलती रही, रात करीब 2 बजे अनुपम अपनी बाइक से निकले जबकि उनके बाकी दोस्त कार से चले गए. इसी दौरान अपराधियों ने अनुपम की गोली मारकर हत्या कर दी.

Tags:    

Similar News