Budget 2024 Update : 5 साल में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार ...पहली बार नौकरी वालों के लिए अतिरिक्त PF

By :  HPBL
Update: 2024-07-23 06:21 GMT

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज संसद में पेश कर रही हैं. वह लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रही है. बजट को लेकर शुरुआत से ही आम से लेकर विशेष वर्ग में उत्सुकता थी. आइए, जानते हैं इस बजट की बड़ी बातें क्या-क्या हैं?

- 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी.

इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.

• रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार.

- बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान.

• बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा.

- पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण.

• बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल.

- बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान.

छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन.

• पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF

नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता

Tags:    

Similar News