IAS Transfer: कई जिलों के DC सहित 10 से ज्यादा IAS अफसरों के हुए तबादले, शिक्षा विभाग का इन्हें मिला जिम्मा

By :  HPBL
Update: 2024-06-13 16:53 GMT

IAS Transfer: आचार संहिता हटते ही बड़ी संख्या में IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। राज्य सरकार ने दर्जन भर IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। बिहार के सबसे चर्चित IAS केके पाठक की भी शिक्षा विभाग से छुट्टी हो गयी है। केके पाठक एसीएस शिक्षा विभाग से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में एसीएस बनाया गया है। वो बिपार्ड के भी अगले आदेश तक आईएएस बने रहेंगे।




 




 





 



एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। 1991 बैच के IAS एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के एसीएस बनाये गये हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक निगरानी विभाग की अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. बियाडा के भी प्रभार में रहेंगे.

"
"

लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के संपूर्ण प्रभार दिया गया है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है. आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का जिलाधिकारी बनाया गया है. भोजपुर के डीएम महेंद्र कुमार को स्थानांतरित करते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. नवादा के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. आईएएस अधिकारियों के तबादला की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है.

Tags:    

Similar News