झारखंड में अब खेल घोटाला: "अब तेरा क्या होगा रे कालिया" जानिये क्या है ई रिक्शा में डीजल भराने का मामला, जिस पर सांसद निशिकांत बोले, ... घटिया पुत्र

By :  HPBL
Update: 2024-06-14 02:54 GMT

रांची। इस बात में कोई शक नहीं कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड की पूरी सरकार की नींद हराम कर दी है। आये दिन वो किसी ना किसी मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। अब नया मामला खेल घोटाले से जुड़ा है, जिसे लेकर निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर मंत्री हफीजुल हसन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा है अब तेरा क्या होगा ये कालिया.. अच्छे पिता का घटिया पुत्र...।

अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कथित घोटाले को लेकर राज्य सरकार को घेटा है। उन्होंने ईडी से इसकी जांच के लिए अपील भी कर दी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन, खेलकूद और युवा मामलों के मंत्री हफीजुल हसन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। रांची में साल 2023 में आयोजित हुए एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप मामले में 'घोटाला' होने की आशंका जताते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की है।

"
"

अच्छे पिता का घटिया पुत्र

मामले में हफीजुल हसन पर तंज कसते हुए उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाया है। अब तेरा क्या होगा रे कालिया ? चुनाव के समय तो मेरा FD करवा रहा था ।अच्छे पिता का घटिया पुत्र ।अब तो होटवार की तैयारी कर लेनी चाहिए ।वैसे भी यह केले का पेड़ है,क्योंकि केले का पेड़ दुबारा फल नहीं देता,यानि यह दुबारा विधायक नहीं बनेगा,डायरेक्टर ईडी को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए

Tags:    

Similar News